“बच्चों ने बनाया रायगढ़ किला, पर बगल में लगे बैनर ने भड़काई सियासी बहस!”
रायगढ़ / अमुलकुमार जैन :- रायगढ़ ज़िले के रोहा तालुका के तळाघर महादेववाड़ी में बच्चों ने अपनी कल्पना और मेहनत से रायगढ़ किले की शानदार प्रतिकृति बनाई है। लेकिन इस किले के ठीक पास मंत्री आदिती तटकरे का बैनर लगने से अब ये कला सियासी चर्चा का केंद्र बन गई है।
‘शिव समर्थ नगर’ इलाके में बच्चों ने बड़ी लगन से रायगढ़ किले की झांकी तैयार की है। इस किले को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन बगल में लगा बैनर — जिस पर लिखा है “रायगढ़ किले और ज़िले की रखवाली करने वाली” — अब चर्चा का कारण बना हुआ है।
कुछ लोगों का कहना है कि यह मंत्री आदिती तटकरे के काम का सम्मान है, जबकि दूसरों का कहना है कि “बच्चों की रचनात्मकता में राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए।”
एक तरफ बच्चों की कल्पकता ने सबका दिल जीत लिया है, तो दूसरी तरफ उसी किले के पास लगा बैनर रायगढ़ की सियासत में नई हलचल मचा रहा है।


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home